केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि केंद्र सरकार आने वाले मानसून सत्र में संसद में डिजिटल पर्सनल प्रोटेक्शन डेटा बिल लाने वाली है। इससे डेटा का दुरुपयोग बंद होगा। उन्होंने कहा कि PUBG पर केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया बैन जस्टिफाई है।
राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, “मानसून सत्र में हम डिजिटल पर्सनल डेटा बिल लाने वाले हैं। इससे भारत से डेटा जमा करने वाली सभी कंपनियों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा। लोग पर्सनल डेटा एक्सपोर्ट नहीं कर सकते, उनका दुरुपयोग नहीं कर सकते। इस बिल के पास होने के बाद पर्सनल डेटा के दुरुपयोग से किसी का शोषण नहीं हो सकेगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का ट्वीट, आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास का वह कालखंड है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता
लोगों के प्रति हमारी जिम्मेदारी थी PUBG पर बैन
राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, “हमने PUBG बैन किया है। यह हमारी लोगों के प्रति जिम्मेदारी थी। हमारा कर्तव्य है कि इंटरनेट सभी लोगों के लिए सुरक्षित हो। हम सभी भारतीय लोगों के लिए सुरक्षित इंटरनेट चाहते हैं। PUBG का बैन जस्टिफाई है। वहीं, BGMI पर लगे बैन को हटाया गया। जो लोग बैटलग्राउंड गेमिंग को बहुत पसंद करते हैं वे इससे खुश हैं। गेम नुकसान पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरी इच्छा है कि अगले पांच साल में और अधिक भारतीय गेम कंपनियां आगे आएं। भारतीय कैरेक्टर और सब्जेक्ट पर आधारित गेम बनाए जाएं।