निदेशक आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा को हटाए सरकार, भ्रष्टाचार की जांच हो

मुख्यमंत्री से की मांग, कहा गया कि निदेशक आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा को हटाया जाए,  निदेशालय में तैनात अपर निदेशक साजिद आज़मी को हटाने और निदेशालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय ने आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशक श्रीमती संतोष अग्रवाल को तत्काल निदेशालय से हटाने की मांग की है। उन्होंने निदेशालय में तैनात अपर निदेशक साजिद आज़मी को भी निदेशालय से तत्काल हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

यह भी पढ़ें: चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- बिहार में अहंकार हार रहा

सतीश पाण्डेय ने बताया कि सहायक लेखाधिकारी और वरिष्ठ लेखा परीक्षक की पदोन्नति के परिणाम स्वरुप महासंघ का प्रतिनिधि मंडल श्रीमती संतोष अग्रवाल का आभार व्यक्त करने गया तो निदेशक ने कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसे महासंघ ने गम्भीरता से लिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी LIVE: उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है, पढ़िए कैसा चल रहा कहां का मतदान

सतीश पाण्डेय (बीच में)

निदेशक आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा को हटाने की मांग

सतीश पाण्डेय ने बताया की उक्त निदेशालय में ट्रांसफ़र-पोस्टिंग को निदेशक और अपर निदेशक ने उद्योग के रूप में विकसित कर दिया है। कर्मचारियों का शोषण चरम पर है। उन्होंने पिछले दो साल में किए गए स्थानांतरणों में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग मुख्यमंत्री जी को पत्र प्रेषित करके किया है।