मकर संक्रांति के अवसर पर आदि गंगा मां गोमती की आरती के 15 वर्ष पूर्ण होने पर आज कुड़िया घाट पर दीपदान और आरती का आयोजन किया गया। गोमती मैया की आरती आचार्य राजेश शुक्ला और समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत पांडे ने उतारी। कोरोना संक्रमण के चलते विगत वर्षों की भांति इस वर्ष चुनरी पूजन का आयोजन नहीं किया जा सका। श्री शुभ संस्कार समिति के महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ ने सहयोगी यों के साथ दीपदान किया। मकर संक्रांति के अवसर पर दोपहर में चौपटिया बाजार में सब्जी विक्रेताओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया शाम को घाट पर खिचड़ी और खीर का भोग लगाकर वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें: नौवें दौर की बातचीत से पहले सामने आया किसान नेता का बड़ा बयान, कल होगी बैठक
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ,कृष्णानंद राय, विष्णु त्रिपाठी श्यामू यादव धीरेंद्र श्रीवास्तव,राजेश आनंद सुनील ,रिज़वान,पशुपति तिवारी,असीम मिश्रा सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: अपनी न्यूड तस्वीरें बेच रही हैं ये लड़कियां, वजह जानकर चौंक उठेंगे आप