ऑपरेशन सिन्दूर को वैश्विक समर्थन, सेना के एक्शन पर एकजुट हुआ देश का सियासी मंच

पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक में 90 से अधिक आतंकी ढेर कर दिए हैं। पाक और पीओके में जैश-लश्कर के 7 और हिज्बुल में दो ठिकाने ताबह कर दिए हैं। पीएम मोदी की अगुवाई में हुए इस एयरस्ट्राइक को देश से लेकर विदेश तक से रिएक्सन आ रहा है। कोई इस हमले की निंदा कर रहा हैं तो कई इसे सराह रहा है। देखें क्या आया दुनियाभ से रिएक्शन-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला एक मजबूत जवाब है। उन्होंने एक्स पर कहा , भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत यह सुनिश्चित करेगा कि आतंक के हर अपराधी पर कार्रवाई हो।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि पहलगाम पर भारत का पैगाम है कि उसे छेड़ा गया तो ऐसा करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। नड्डा ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , पहलगाम पर भारत का पैग़ाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है- भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सज़ा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर। ऑपरेशन सिन्दूर।

सपा, बसपा ने की आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा

सपा और बसपा ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की बुधवार को सराहना की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भारतीय सेवा के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा,पराक्रमो विजयते (बहादुर विजयी होते हैं)।

बसपा प्रमुख मायावती ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा,पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की आपरेशन सिंदूर कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय सेनाओं के शौर्य पर आज कहा कि भारत माता की जय। डॉ. यादव ने देर रात एक्स पोस्ट में कहा, भारत माता की जय। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”भारत माता की जय। जय हिंद।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि पूरा भारत इस घटना के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहता था। भारत सरकार को जितनी उचित लगती है, निर्णय लेकर उतनी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पाकिस्तान घृणा, नफरत और आतंकवाद को पालता पोसता है। पूरा देश भारत सरकार के साथ है, सरकार और सेना को जो उचित लगती है, वो कार्रवाई करनी चाहिए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, उलगुलान। जय हिंद।” उलगुलान शब्द का अर्थ ‘महान क्रांति’ है। यह भारत के महत्वपूर्ण आदिवासी विद्रोहों में से एक का प्रतिनिधित्व करता है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, कहा- भारत एकजुट है

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की और कहा कि पूरा देश अपने वीर सैनिकों के साथ है। मुख्यमंत्री माझी ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत एकजुट है। ‘आपरेशन सिंदूर’ में हमारे वीर सशस्त्र बलों द्वारा दिखाई गई सटीकता और संकल्प को सलाम करता हूं। आतंकवाद पर हर वार एक संदेश है कि हम अपनी संप्रभुता को चुनौती देने वाले किसी भी प्रकार के खतरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

एक अन्य पोस्ट में माझी ने लिखा, हमारी संस्कृति में ‘सिंदूर’ केवल परंपरा नहीं है बल्कि बलिदान और संकल्प का प्रतीक भी है। यही भावना हमारे सैनिकों के मन में भी है। उन्होंने कहा, भारत अब केवल अपनी रक्षा ही नहीं कर रहा, बल्कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हम सेना के साहस की सराहना करते हैं। हम सेना के साथ हैं। हमें सेना की जीत पर विश्वास है। जय हिंद! वंदे मातरम्!

नवीन पटनायक, केजरीवाल ने दी सफल सिंदूर ऑपरेशन पर सेना को बधाई
बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक तथा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ की गई सफल सैन्य कार्रवाई के लिए भारतीय रक्षा बलों को बधाई दी है। पटनायक ने कहा, ”मुझे बताया गया है कि भारतीय सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में सफलता मिली है। मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं।”

केजरीवाल ने कहा मुझे भारतीय सेना और हमारे बहादुर सैनिकों पर गर्व है। आप पार्टी के संजय सिंह ने भी कहा कि अब समय आ गया था कि सेना ने आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया है और वह भारतीय सेना को सर झुका के नमन करते हैं।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा- ‘मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!’

जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा- किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से भारी गोलाबारी से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिन्हा ने कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “मैं जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और जिला अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा ले रहा हूं। मैं हालात पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिन्हा ने कहा कि उन्होंने उपायुक्तों को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने तथा उनके लिए भोजन, आवास, चिकित्सा और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, “हम प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। जय हिंद!

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग- भारत एकता और शांति के खिलाफ किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई यह स्पष्ट संदेश देती है कि भारत अपनी एकता और शांति के खिलाफ किसी भी प्रकार के खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए।

इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित अड्डा भी शामिल था। पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद यह सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, सिक्किम की जनता की ओर से मैं हमारे वीर सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के जवाब में त्वरित और निर्णायक न्याय किया।

बयान में कहा गया, यह अभियान एक स्पष्ट संदेश देता है कि भारत अपनी एकता और शांति के विरुद्ध किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा। हम अपने सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और उनके बलिदान को नमन करते हैं। बयान में आगे कहा गया कि सशस्त्र बलों का साहस और प्रतिबद्धता देश की संप्रभुता की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि हर उस भारतीय मां की गरिमा को भी सुरक्षित रखती है जो गर्व और स्वतंत्रता के साथ सिंदूर धारण करती है।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना की ओर से पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर की गयी कार्रवाई का समर्थन किया है और कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेना के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।

देवेंद्र यादव ने कहा- ”हम आतंक के खिलाफ अपनी सेना के साथ एकजुट होकर खड़़े हैं। गौरतलब है कि भारत के सशस्त्र बलों ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर” तहत निशाना बनाया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारतीय सेनाओं ने कुल मिलाकर नौ (09) ठिकानों को निशाना बनाया है। भारतीय सेनाओं ने आतंकवादियों के जिन ठिकानों को निशाना बनाया है वहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें (आतंकवादियों) निर्देशित किया गया था।

प्रगति जगदाले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकवादी हमले में अपने पति संतोष जगदाले को खोने वाली प्रगति जगदाले ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। जगदाले ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने हमारी भावनाओं को समझा। आतंकवादियों ने हमारा सिंदूर मिटाया, लेकिन आज मैं खुश हूं कि हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया।

जगदाले ने कहा कि उन्हें पता था कि भारत पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेगा। उनकी बेटी असावरी ने कहा, “भारत ने 15 दिनों के भीतर आतंकवादी हमले का जवाब दिया। मैं आभारी हूं और गर्व महसूस करती हूं कि हमारे सशस्त्र बलों ने हवाई हमलों के माध्यम से उचित जवाब दिया।

गृह मंत्री अमित शाह- ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे बेगुनाह भाइयों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है। मोदी सरकार भारत पर और इसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्पित है।

शशि थरूर- सरकार की सराहना करता हूं, सैन्य बलों के साथ मजबूती से खड़ा हूं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए किए गए मिसाइल हमलों के लिए बुधवार को सरकार की सराहना की और सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की इस कार्रवाई के बाद टकराव को और बढ़ाए जाने को उचित नहीं ठहराया जा सकता।

थरूर ने यह भी कहा कि अनियंत्रित टकराव को रोकने के लिए सभी संबंधित पक्षों के लिए समझदारी से काम लेने का समय आ गया है। थरूर ने कहा, लक्ष्य बनाकर आतंकवाद और आतंकवादियों के विरुद्ध सोचा-समझा, सुनियोजित और सटीक हमला। ठीक वैसे ही जैसा मैंने पिछले हफ्ते कहा था। बुरी तरह मारो, समझदारी से मारो। मैं सरकार की सराहना करता हूं और अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा हूं।

उन्होंने कहा, साथ ही हमने इस तरह की कार्रवाई की है, जिसमें टकराव और बढ़ाने को उचित नहीं ठहराया जा सकता। हमने अपनी बात रखी है और आत्मरक्षा में कदम उठाया है। थरूर ने कहा कि अनियंत्रित तनाव को रोकने के लिए सभी संबंधित पक्षों के लिए समझदारी से काम लेने का समय है। इससे पहले एक अन्य पोस्ट में थरूर ने लिखा, आज अपने देश पर गर्व है। जय हिंद!

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पता था, कुछ होने वाला है, उम्मीद है कि यह जल्दी खत्म हो जाएगा
भारत ने जब पहलगाम का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर बमबारी की, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें पता था कि कुछ होने वाला है और उम्मीद जताई कि यह जल्दी खत्म हो जाएगा। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए श्री ट्रम्प ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह शर्म की बात है, हमने इसके बारे में अभी सुना, ठीक उसी समय जब हम ओवल के दरवाज़े पर चल रहे थे। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले का संदर्भ में कहा, “मैंने इसके बारे में अभी सुना, मुझे लगता है कि हम जानते थे कि कुछ होने वाला है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, वे (भारत-पाकिस्तान) लंबे समय से लड़ रहे हैं, वे कई, कई दशकों से लड़ रहे हैं…अब मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रम्प विश्व के पहले नेता थे जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन करके उनसे बात की, तथा आतंकवादी हमले की निंदा की और मदद की पेशकश की। श्री ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में हस्तक्षेप न करने का फैसला किया है, तथा दोनों पक्षों को आपस में मुद्दों को सुलझाने दिया है। इससे पहले, कल देर रात के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढाँचे को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।

भारत ने कुल मिलाकर, नौ स्थानों को निशाना बनाया गया है। बयान में कहा गया है, हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और गैर-उग्र प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और हमलों के तरीके में काफी संयम बरता है। उन्होंने कहा कि भारत ने यह कदम पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें आतंकवादियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बोले-विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया को जीरो टॉलरेंस की नीति दिखानी चाहिए।

अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बुधवार को कहा कि उन्हें भारत के सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!” भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर चलाकर उन्हें ध्वस्त करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं मंत्रियों ने ‘भारत माता की जय’ कहकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है वहीं विपक्ष कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने बयान में कहा कि सेना ने रात में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर जो आपरेशन सिंदूर चलाया है उसके लिए पूरा देश गर्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद हमारे देश के लिए एक नासूर बना हुआ था और पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी थी और अब आतंकवाद को समाप्त करने के लिए जो कार्रवाई की गई है उसके लिए सेना पर नाज है। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद पूरी तरह समाप्त होना चाहिए।

अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” ने पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ हम मजबूती से खड़े हैं।

इजराइल का मिला साथ
इजरायल ने बुधवार को भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अपना समर्थन देने की घोषणा की, जिसके तहत भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नौ स्थलों पर आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में अपने देश का समर्थन व्यक्त किया। हैशटैग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ उन्होंने लिखा, इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।

आतंकवादियों को ज्ञात होना चाहिए कि निर्दोषों लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।” राजदूत अजार की यह पोस्ट भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के कुछ घंटों बाद आई है। भारत के भारतीय सशस्त्र बलों ने कल देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई है और उन्हें निर्देशित किया गया है।

चीन में खलबली : चीन अपने मित्र देश पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद पैदा हुई स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बुधवार को चीन के आधिकारिक मीडिया ने हवाई हमलों पर नयी दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों तरफ की खबरें दिखाईं। हालांकि, चीन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। विदेश मंत्रालय अपराह्न करीब तीन बजे मीडिया को संबोधित कर सकता है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार को चार दिवसीय यात्रा पर रूस के लिए रवाना होने वाले हैं। शी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी बातचीत करेंगे, जिनके साथ उनके घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का बुधवार को स्वागत किया। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारत माता की जय लिखते हुए आपरेशन सिंदूर हैशटैग के साथ तिरंगे की इमोजी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥ भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- पहलगाम हमले के बाद से कांग्रेस स्पष्ट रूप से सशस्त्र बलों के साथ है, सरकार सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी

खरगे ने कहा, पाकिस्तान और पीओके से निकलने वाले सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले के दिन से ही कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने कहा है कि भारतीय सैन्य बलों की करवाई उनके मन के मुताबिक हुई है और बदला ले लिया गया है। श्री थरुर ने कहा कि संघर्ष इसी न्यायपूर्ण जवाबी कार्रवाई तक सीमित रहे इसलिए अब सभी पक्षों को संघर्ष को नियंत्रित करने के लिए काम करना होगा। श्री थरूर ने कहा, हमारे सैन्य शक्ति की आतंकवादी ठिकानों पर सुनियोजित, गणनापूर्ण, सटीक हमलों का एक सेट। ठीक वैसी की कारवाई हुई जिसकी मैंने पिछले सप्ताह वकालत करते हुए कहा था कि जोरदार प्रहार करो, चतुराई से प्रहार करो। मैं सरकार की सराहना करता हूँ और अपने बहादुर सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा हूँ।

उन्होंने कहा, हमने इस तरह से जवाबी कारवाई की है जिसके जवाब में कोई भी करवाई अब उचित नहीं होगी। हमने अपनी बात रखी है और आत्मरक्षा में काम किया है। अब सभी पक्षों को सोच समझकर कदम उठाने हैं। आगे कारवाई अनियंत्रित न हो इसे रोकने के लिए सभी पक्षों को समझदारी से काम लेना होगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने कहा कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे भारत ने नौ स्थानों पर सफल हवाई हमले किए और बदला लिया। वरिष्ठ राजनेता ने कहा, पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर देश की संप्रभुता की रक्षा करने और अपने नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए भारतीय सैनिकों को बधाई।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों या उसके नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना सटीक हमले किए। पवार ने कहा, देश को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है।अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।