प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम वक्त एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आज बहराइच पहुंचे।जहां उन्होंने कहा कि सरकार मदरसों की जांच नहीं सर्वे करा रही है ताकि उन्हें विकास से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि आज मदरसों में उर्दू अरबी ही नहीं इंग्लिश साइंस और कंप्यूटर की पढ़ाई कराई जा रही है। ताकि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके।

क्या बोले राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी?
राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुसलमानों को यकीन है। यही वजह है की अल्पसंख्यक समाज के लोग भाजपा को वोट देते हैं। उन्होंने कहा कि इसका प्रणाम है कि आजमगढ़ और रामपुर जैसे मुस्लिम बहुल लोकसभा की सीटों पर भाजपा प्रत्याशी का जीतना । उन्होंने आगे जोड़ा कि 2023 के स्थानीय निकाय चुनाव में भारी संख्या में मुसलमानों का मत भाजपा प्रत्याशियों को मिलना यह दर्शाता है कि मुस्लिम समाज का समर्थन भाजपा को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: राममंदिर के लिए विदेशी भक्त भी कर सकेंगे दान, अभी दान पात्र से ही हर महीने मिल रहे 60-70 लाख रुपये
उन्होंने कहा कि 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार में मदरसों की मान्यता को बंद किया गया था । उन्होंने कहा कि योगी सरकार हमेशा मदरसों के ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही हैं। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद हम सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं कि मदरसों की व्यवस्थाओं को कैसे बेहतर कर सकते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine