हिजाब के बाद अब अबाया पर विवाद, क्यों छिड़ा अबाया पर संग्राम! जानें क्या है मामला

देशभर में इस समय अबाया को लेकर के सियासी माहौल गर्मा गया है। इस से पहले हिजाब मामले ने सियासी माहौल में हलचल पैदा की थी। हालाकिं कुछ समय से हिजाब को लेकर के मामला सुप्रीम कोर्ट में लटका हुआ है। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ लिया है। इस हलचल में नया मोड़ यानी ‘अबाया’ ने राजनीति तेज की है। देशभर में इसे लेकर के सियासी माहौल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है।

अबाया’ विवाद क्या है?

बीते दिन 8 जून को कश्मीर में कई छात्राओं द्वारा किए गए प्रदर्शन की जानकारी सामने आई छात्रों से पूछने पर इस बात का पता चला कि अबाया’ पहनकर स्कूल में प्रवेश न मिलने पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया है। जिसे लेकर के सियासी माहौल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है। पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए है।

यह भी पढ़ें: राजधानी में विधानभवन के सामने रोते हुए आत्मदाह करने पहुंचा उन्नाव का परिवार, पुलिस ने किया बचाव

छात्राओं ने लगाए आरोप

बात को शुरू करने से पहले आपको बता दें की अबाया पहन ने पर प्रदर्शन पर छात्रों ने प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन के बीच छात्रों ने कई आरोप भी लगाएं है। इन आरोपों में छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को लेकर के बयान दिया है। उनका कहना है कि अबाया’ पहनकर स्कूल का माहौल खराब कर रही हैं. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल मेमरोज शफी ने कहा कि छात्राओं को कहा गया है कि वे घर से स्कूल तक अबाया पहन सकती हैं, लेकिन स्कूल परिसर में उन्हें इसे उतारना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें लंबा सफेद रंग का हिजाब पहनने या बड़ा दुपट्टा रखने के लिए कहा, क्योंकि यह स्कूल की वर्दी का हिस्सा है. वे अलग अलग डिजाइन वाले रंगीन अबाया पहनकर आ गईं जो स्कूल की वर्दी का हिस्सा नहीं है। अगर आप भी जान ना चाहते कि अबाया क्या है तो आपको बता दें की अबाया  को भी मुस्लिम महिलाएं पहना करती है। ये शरीर को कंधे से लेकर पैर तक ढकता है।