हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। हमीरपुर जिले में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के एक गोदाम में भीषण आग लगने से उसमें रखे लाखों रुपये के उपकरण जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, अणु क्षेत्र में स्थित गोदाम में कई ट्रांसफार्मर, मीटर, तेल और अन्य बिजली के उपकरण रखे थे। तेल के डिब्बों में विस्फोट होने के कारण आग फैल गई और दमकल विभाग के दलों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने एहतियात के तौर पर हमीरपुर और अणु के बीच यातायात रोक दिया।बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग के कारण हुए नुकसान की अभी सटीक जानकारी नहीं है लेकिन विभाग को लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine