भाजपा नेता नूपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन लोगों पर सार्वजनिक रूप से हेट मैसेज देने के आरोप हैं। इन लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक्शन लिया है। एफआईआर में नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के नाम शामिल हैं। इन सभी पर नफरत भरे बयान के जरिए माहौल खराब करने का आरोप हैं।

पुलिस की ओर से कहा गया कि, अभी कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो कि नफरत भरे संदेश यानी हेट मैसेज फैला रहे हैं। उन पर आरोप हैं कि, वे विभिन्न समूहों को भड़का रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जो सार्वजनिक शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सही नहीं है।
टॉयलेट में लगवाई शिवलिंग वाली टाइल्स, फिर जो हुआ जानकर होंगे हैरान
बता दें कि, इस्लामिक पथप्रदर्शक पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा ने टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनकी मुसीबतें बढ़ गईं। इस्लामिक देशों में इसका बहुत विरोध हुआ। जिसके बाद नूपुर भाजपा से सस्पेंड कर दी गईं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine