कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर बुरी तरह फंस गए हैं। अब मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। ये शिकायत BJP नेता के कहने पर दर्ज कराया गया।
खरगे का विवादित बयान
27 अप्रैल को कालाबुरागी में रैली के दौरान दिए गए एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जहरीले सांप की तरह है, अब आप सोचेंगे कि ये जहर है या नहीं, अगर आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी।
हांलाकि बाद में उन्होने इसे लेकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि ये बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था। मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा से था कि उसकी विचारधारा ‘सांप की तरह’ है। मैंने पीएम मोदी के लिए ऐसा कभी नहीं कहा था । मैंने कहा कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है। अगर आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मौत हो जाएगी।