लखनऊ। लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश के सभी जिलों में भारत बंद के दौरान किसानों की मांगों को लेकर किसान मंडी दुबग्गा से पैदल मार्च कर कुछ दूर अपने प्रदेश कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से किसान विरोधी विल के खिलाफ धरना दिया।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ट्वीट कर बोली- आओ भारत बंद कर देते है, चलती नाव में कुछ छेद…
किसानों ने पैदल मार्च निकाला और दिया धरना, ज्ञापन सौंपा
धरने में भारतीय किसान यूनियन अंबबता के प्रदेश अध्यक्ष (अनूप पांडे पुजारी) एवं प्रदेश महामंत्री (राकेश अवस्थी) ने किसान भाइयों को संबोधित किया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय थाना एवम् पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। किसानों ने पैदल मार्च निकाला और दिया धरना, ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें: साल का अंतिम सूर्यग्रहण 14 दिसम्बर को, जानें क्या होगा भारत पर असर
धरने के स्थान प्रदेश कार्यालय पर थोड़ी देर बाद (एडीसीपी सुरेश चंद रावत) जीं ने किसान नेताओं की डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश से बात कर आश्वासन के बाद किसान पदाधिकारियों ने एवं प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडेय एवं प्रदेश महामंत्री राकेश अवस्थी दद्दू ने ज्ञापन को एडीसीपी सुरेश चन्द्र रावत जी को सौंप दिया। धरने के दौरान (भारतीय किसान यूनियन अम्बवता) के प्रदेश अध्यक्ष ( अनूप कुमार पांडेय पुजारी) महामंत्री ( राकेश अवस्थी) दद्दू विनय नील कमल पांडेय , विनय सैनी , सतेंद्र यादव , रेखा दीक्षित , रचित शुक्ला , एवम् अन्य किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने पैदल मार्च निकाला और दिया धरना, ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से यह तीन मांगे की गई है
तीनों किसान विरोधी काले कानून को तुरंत वापस लिया जाए । न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरी फसल खरीद का गारंटी कानून तुरंत बनाया जाए।
संपूर्ण भारत के किसानों का पूर्ण कर्जा माफ होना चाहिए।
स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार फसल की लागत मूल्य पर 50% मुनाफा सी- 2 +50 फार्मूला के तहत दिया जाए।