देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि होली से पहले ही लगभग 12 करोड़ किसानों के खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपए क्रेडिट हो जाएंगे. इसके लिए तमाम कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. साथ ही ये घोषणा कर दी है कि किस दिन प्रधानमंत्री मोदी किसानों के खाते में 2000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. आइये जानते हैं क्या बोले कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर?
27 फरवरी को जमा होगी किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृषि राज्य मंत्री करदंलाजे ने बताया कि 27 फरवरी को प्रधानमंत्री कर्नाटक दौरे के दौरान देश के किसानों को होली का गिफ्ट देंगे. जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है. इसी अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त डिजिटली जारी कर सकते हैं. इसलिए अब पात्र किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. सिर्फ 3 दिन बाद किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त क्रेडिट हो जाएगी.
ये किसान होंगे लाभांवित
आपको बता दें कि जिन किसानों ने ई-केवाइसी के साथ, भू-सत्यापन कराया है. साथ ही राशनकार्ड भी रजिस्ट्रेश में अपडेट किया है. ऐसे किसान 13 किस्त के लिए पात्र माने जाएंगे. जानकारी के मुताबिक जिन किसानों ने ईकेवाइसी नहीं कराया है. ऐसे किसानों को 13वीं किस्त के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा. क्योंकि पिछली बार भी लगभग 2 करोड़ किसानों को सिर्फ ईकेवाइसी की वजह से ही 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था. इस बार भी नियम फॅालो न करने वाले किसानों को किस्त से हाथ धोना पड़ेगा.
17 अक्टूबर को भेजी थी 12वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त पात्र किसानों के खाते में 17 अक्टूबर क्रेडिट की गई थी. उस दौरान जिन किसानों ने ईकेवाइसी नहीं कराया था. ऐसे किसानों को 12वीं किस्त के लाभ से वंचित कर दिया गया था. आपको बता दें कि इस बार भूलेख सत्यापन को भी जरूरी कर दिया गया था. इसलिए यदि 27 फरवरी को आपको खाते में किस्त न पहुंचे तो स्टेटस जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं..