बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में इस बार मुस्लिम कट्टरपंथियों ने एक दुर्गा पूजा पंडाल को अपना निशाना बनाया है। दरअसल, ढाका शहर के तांती बाजार इलाके में एक दुर्गा पूजा पंडाल पर पेट्रोल बम फेंका गया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति दुर्गा पूजा पंडाल पर बम से हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोपी कतार में खड़ा होकर हिंदू देवता की मूर्ति की ओर विस्फोटक फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले से पंडाल में आग लग गई, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। घटनास्थल पर मौजूद हिंदू श्रद्धालुओं ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से किए गए हमले में कुल 5 लोग (4 स्वयंसेवक और 1 आगंतुक) घायल हुए हैं।
पीड़ितों में दीप्ता डे, झंटू धर, खोकोन धर, सागर घोष और मोहम्मद रमिज़ उद्दीन शामिल हैं। फिलहाल उनका इलाज सर सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज मिटफोर्ड अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने विस्फोटक बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल लक्षित हमले में किया गया था। पुलिस ने कुल दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मोहम्मद ह्रदय और मोहम्मद जीबोन शामिल हैं।
दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूजा मंडप में एक अलग डकैती का प्रयास किया गया था। पुलिस ने आरोपी से एक सोने की चेन भी बरामद की है।
तांतीबाजार पूजा उत्सव समिति के महासचिव बिजॉय शाह ने इसकी पुष्टि की और स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा मंडप पर पेट्रोल बम हमला और डकैती दोनों अलग-अलग घटनाएं थीं।
तांती बाजार में दुर्गा पूजा पंडाल की सुरक्षा अब हिंदू भक्तों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा की जा रही है। पूजा समिति ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइन ने नाराज हुई अभिनेत्री श्रुति हासन, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इसने पुलिस पर पेट्रोल बम हमले को डकैती की घटना से जोड़कर उसे कमतर आंकने का आरोप लगाया है। तीनों आरोपी बांग्लादेश के अलग-अलग इलाकों से हैं। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि तीनों को किसी गुप्त संगठन ने भर्ती किया था या नहीं।