Etawah Accident News, इटावा सड़क हादसा, Fog Accident News, घने कोहरे में हादसा, Truck Accident on Highway, हाईवे ट्रक हादसा, NH-2 Accident, नेशनल हाईवे दुर्घटना, Truck Fire Accident, ट्रक में आग लगने की घटना, UP Road Accident, उत्तर प्रदेश सड़क हादसा

Etawah Accident News: घने कोहरे में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, केबिन में फंसे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

इटावा: उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे ने एक बार फिर जानलेवा हादसे को जन्म दिया है। आगरा–इटावा–कानपुर 6 लेन हाईवे पर गुरुवार देर रात घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रक में आग लग गई और केबिन में फंसा ड्राइवर जिंदा जल गया।

यह दर्दनाक दुर्घटना पक्का बाग ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे-2 पर हुई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन की मदद से ट्रक हटाने के बाद ही खुलवाया जा सका।

कोहरे में अचानक ब्रेक बना हादसे की वजह

पुलिस के अनुसार, हरियाणा के अहलानाबाद से जिप्सम लादकर वाराणसी जा रहा एक ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। उस समय कोहरा इतना घना था कि दृश्यता बेहद कम हो चुकी थी। इसी दौरान आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठा और जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद ट्रक में लगी भीषण आग

टक्कर के तुरंत बाद जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए केबिन तक पहुंच गई। ड्राइवर केबिन में फंस गया और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

दमकल पहुंची, लेकिन नहीं बच सकी जान

राहगीरों ने आग की लपटें देखकर पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने केबिन से ड्राइवर का जला हुआ शव बरामद किया।

मृतक की हुई पहचान

पीछे चल रहे दूसरे ट्रक के ड्राइवर ने मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी जसकीरत सिंह उर्फ लवली के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान हाईवे पर वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...