चुनाव आयोग आज शाम कर सकती है बड़ा ऐलान, ख़त्म होगा सियासी दलों का इन्तजार

पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दलों के लिए आज का दिन खासा अहम हो सकता है। दरअसल, राजनीतिक दलों द्वारा किये जा रहे चुनाव की तारीखों का इन्तजार आज ख़त्म हो सकता है। बताया जा रहा है कि पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा शुक्रवार शाम को हो सकती है। आपको बता दें कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल के अलावा असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव होने हैं।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने दी जानकारी

राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आज शाम 4:30 बजे दिल्ली में चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 26 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्य अवधि पूरी हो रही है। उसके पहले नई सरकार गठित करना अनिवार्य होता है। उसी के मुताबिक चुनाव आयोग अगर आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करता है तो मई महीने के अंत से पहले ही नई सरकार का गठन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: बंगाल: कोयला घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी ने कसा शिकंजा, शुरू की छापेमारी

आयोग के सूत्रों ने बताया है कि बाकी राज्यों में कम और पश्चिम बंगाल में अधिक चरणों में मतदान की संभावना है। यहां 6 या 7 चरणों में मतदान संपन्न कराए जा सकते हैं। राज्य की 294 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती होगी। इसके लिए पहले से ही सेंट्रल फोर्स के जवान पश्चिम बंगाल आ चुके हैं। सूत्रों ने बताया है कि इसबार कम से कम 900 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती बंगाल में हो सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...