मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल से ईडी ने की पूछताछ, 7 घंटे तक चला सवाल-जवाब का सिलसिला

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. मुख्यात के सांसद भाई अफजाल अंसारी से ईडी ने रविवार को पूछताछ की. ये पूछताछ प्रयागराज में सात घंटे से ज्यादा समय तक चली. ईडी ने विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के खातों से लेनदेन को लेकर अफजाल से सवाल जवाब किए. मिली जानकारी के अनुसार, अफजाल अंसारी रविवार को अपना बयान दर्ज कराने ईडी दफ्तर पहुंचे थे. सात घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हे घर जाने दिया. सूत्रों के मुताबिक अफजाल अंसारी ईडी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं इसलिए उनसे फिर से पूछताछ हो सकती है.

ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बयान और साक्ष्यों के मिलान के बाद ईडी की टीम एक फिर अफजाल अंसारी को पूछताछ के लिए बुला सकती है. ये पूछताछ मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की टीम कर रही है.  बता दें कि अफजाल अंसारी के अलाव ईडी ने विकास और अंसारी कंस्ट्रक्शन के स्टेकहोल्डर्स को भी पूछताछ बुलाया था. कंस्ट्रक्शन फर्म के पार्टनर से भी ईडी ने पूछताछ की. ईडी की टीम सरकारी दस्तावेजों के साथ इन लोगों से सवाल जवाब किए तो ये लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

यह भी पढ़ें: संघ का मतलब पीएम मोदी या विहिप नहीं, सभी इसके अंग: मोहन भागवत

बताया जा रहा है कि अगर आरोपी अफजाल अंसारी ईडी के सामने साक्ष्य नहीं दिखा पाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. अफजाल अंसारी गाजीपुर से बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते थे. वह तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को चुनाव में हराकर सांसद बने थे.