28 साल की दिशा सालियान (Disha Salian) ने 8 जून 2020 को मुंबई के मालाड स्थित एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा की मौत के 6 दिनों के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत भी बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे. लेकिन अब दिशा सालियान की मौत के मामले में एक और खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के परिवार ने एक पत्र में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत का राजनीतिकरण किया जा रहा है.
दरअसल, दिशा सालियान मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी जिसका विरोध करते हुए मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि उन्होंने पूछताछ के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में झूठा बयान दिया था जिसके बाद कोर्ट ने राणे और उनके बेटे नितेश राणे को मिली अंतरिम राहत को 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि दिशा सालियान की मौत के संबंध में पिता-पुत्र ने कुछ बयान दिए थे जिसके खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया था. इसी संबंध में जमानत की अर्जी दायर की गई थी.
दिशा सालियान के परिवार ने लगाई राष्ट्रपति से गुहार
मुंबई पुलिस ने इस मामले में दोनों के बयान दर्ज किए थे. उन्होंने हाईकोर्ट में अपनी याचिका में दावा किया था कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के बारे में कथित रूप से झूठी जानकारी फैलाने के मामले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी राजनीति से प्रेरित है. राणे और उनके बेटे नितेश ने 19 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसके बाद उनके खिलाफ कथित मानहानि के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. ये शिकायत दिशा सालियान की मां ने उनके खिलाफ की थी.
योगी सरकार का शपथ ग्रहण शुक्रवार को, सोनिया, मुलायम समेत विपक्षी दिग्गजों को भी न्योता
नारायण राणे ने लगाया था सनसनीखेज आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नारायण राणे ने एक सनसनीखेज दावा किया था कि दिशा सालियान के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई लेकिन सालियान के माता-पिता ने इससे इनकार किया. और अब दिशा के परिवार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पिता-पुत्र पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
दिशा सालियान की मौत से उनके माता-पिता बेहद आहत थे. अचानक हुई इस मौत से सुशांत सिंह राजपूत भी चौंक गए थे लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनकी मौत की भी खबर आ गई जिसके बाद इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी गई और बाद में इसमें ड्रग्स का एंगल भी निकला.