केरल स्टोरी फिल्म अपने प्रदर्शन के समय से ही चर्चाओं में हैं। अब इस फिल्म में पूछे गए एक सवाल का जवाब सनातन धर्म पर पुस्तक लिखकर देने की तैयारी में हैं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री । सनातन धर्म क्या हैं यह समझाने के लिए एक छोटी किताब इसी माह में लिखी जाएगी। 15 जून के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो से तीन दिन तक एकांत में रहकर यह किताब पूर्ण करेंगे। इसके प्रकाशन के बाद इसे देश भर के स्कूलों में भेजने की तैयारी भी हैं जहां हर बच्चे को सनातन धर्म का ज्ञान दिया जाएगा।
गुरुवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के ग्राम खेजडि़या में चल रही हनुमंत कथा के दौरान ही महाराज का दिव्य दरबार लगा था। इसी दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे देश में अभी भी बच्चों को पूरी तरह से पता नहीं हैं कि सनातन धर्म क्या हैं। हाल ही में आई द केरला स्टोरी फिल्म में एक सवाल पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है। अब इसका जवाब देने के लिए ही हम एक पुस्तक लिख रहे हैं।
15 जून के बाद दो से तीन दिन के लिए एकांत में रहकर इस पुस्तक को पूरी करेंगे। यह छोटी किताब होगी और इसमें अच्छे से समझाया जाएगा कि सनातन धर्म क्या हैं। उल्लेखनीय है कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा ग्राम खेजडि़या में चल रही हैं 9 जून तक चलने वाली कथा के आयोजक मप्र के पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर भाजपा का बड़ा हमला, 9 पन्नों में बताई असलियत
गुरुवार को इस कथा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सांसद सुधीर गुप्ता भी पहुंचे थे। पं. शास्त्री इस समय देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर काफी सक्रिय हैं और कथा में कई बार इसका जिक्र भी कर रहे हैं।