रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलराम हॉस्पिटल में चल रहे ‘टीकाकरण अभियान’ का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और इस अभियान में शामिल फ्रंटलाइन वर्कर्स का अभिनंदन किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि स्वदेशी वैक्सीन केवल भारतवासियों को ही नही लगाई जाएगी बल्कि दुनिया के अन्य देशों को भी हम निर्यात करने वाले है, क्योंकि भारत एक ऐसा देश है, जो श्वसुधैव कुटुंबकमश् की विचारधारा का अनुसरण करता है और और यह संदेश सिर्फ भारत के द्वारा अपने कार्यों से पूरे विश्व में प्रचारित किया जाता रहा है। इसलिए हमने केवल अपनी ही चिंता नही की है बल्कि सारे विश्व की चिंता की है।
रक्षामंत्री ने आगे कहा कि यदि हमारे डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ जिन्हें हम कोरोना वारियर्स के रूप में जानते है, वो न होते तो हम शायद इस कोरोना महामारी की चुनौती का मुकाबला नही कर पाते, इसीलिए ही चिकित्सकों को हम धरती पर दूसरा भगवान मानते हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तरायणी कौथिंग-2021 तृतीय दिवस में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की शिरकत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिलकुशा आवास पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, सहित आर डब्ल्यू एसोशिएशन प्रतिनिधियों सहित, प्रबुद्ध जनों ने भेंट की। जिनमे प्रमुख रूप से गोमती नगर वेलफेयर एसोसिएशन के राघवेन्द्र शुक्ला जानकीपुरम विकास महासमिति के राम भवन मिश्रा, राजेंद्र नगर कल्याण समिति के राहुल निगम के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एवं लखनऊ गुरुद्वारा समिति के संगठन मंत्री रणवीर सिंह सदस्यों सहित तथा के के मिश्रा के साथ पांच सदस्यीय अधिवक्ताओं के दल ने विभिन्न प्रतिनिधि मंडल ने रक्षामंत्री से मुलाकात की।