माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी के लिए आज का दिन बहुत ही अहम है। आज 15 साल पुराने गैंगस्टर मामले पर फैसला आ सकता है।

आज आएगा कोर्ट का फैसला
आज यानी 29 अप्रैल को गैंगस्टर एक्टर में गाजीपुर के MP-MLA कोर्ट में मुख्तार और अफजाल दोनों ही भाईयों को लेकर फैसला सुनाया जाएगा। आज के फैसले को लेकर अफजाल की सांसदी पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। बताते चलें कि अगर आज सांसद अफजाल को दो साल से ज्यादा की सजा होती है, तो उनकी संसद सदस्यता भी जा सकती है।
2007 में दर्ज हुआ मुकदमा
साल 2007 में 22 नवंबर के दिन मुहम्दाबाद पुलिस ने भांवरकोल और वाराणसी के मामले को गैंग चार्ट में सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को शामल करते हुए गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाया था। आइये जानते हैं क्या था 15 साल पुराना वो मामला, जिसके फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी महिला पहलवानों से मिलीं, कहा- ‘पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं…’
विधायक पर चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां
बात है 29 नवंबर साल 2005 की, जब भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। मुख्तार और अफजाल अंसारी के गुर्गों ने कृष्णानंद राय पर 400 राउंड ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। इसमें विधायक समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि विधायक के शरीर पर 21 गोलियां लगीं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine