श्मशान घाट में हुई मौत की बारिश, अभी तक 8 लोगों की ले चुकी है जिन्दगी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रविवार को एक श्मशान घाट में बड़ा हादसा घटित हुआ है। दरअसल, गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में स्थित श्मशान घाट की छत गिर गई, जिसमें करीब दो दर्जन लोगों के दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक 17 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य चल रहा है।

श्मशान घाट में इस वजह से हुआ हादसा

रविवार सुबह हुई भारी बारिश की वजह से श्मशान घाट की छत गिर गई।  जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोग छत के नीचे दब गए। ये सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। जानकारी मिले के बाद जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग बारिश से बचने के लिए छत के नीचे खड़े हो गए थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: सपा विधायक का विवादित बयान- नपुंसक न बना दे कोरोना वैक्सीन, भड़क उठी DCGI

सीएम योगी ने कहा, “मैने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य करने और घटना की एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी।” सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।