भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को तगड़ा झटका लगा है। मोदी सरकार द्वारा की एक गई बड़ी कार्रवाई में दाऊद की एक साथ छह प्रॉपर्टी नीलाम हो गई। इन प्रॉपर्टी को दिल्ली के दो वकीलों ने खरीदा है। दाऊद इब्राहिम की नीलाम हुई इन प्रॉपर्टी में उसकी पुश्तैनी हवेली भी शामिल है जो महज 11 लाख दो हजार रुपये में बिक गई। इन प्रॉपर्टी को नीलाम कर सरकार ने 22 लाख 79 हजार 600 रुपये की कमाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसकी छह प्रॉपर्टी को नीलाम किया। इन प्रॉपर्टी को दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव और भूपेंद्र भारद्वाज ने खरीदा। बताया जा रहा है कि अजय श्रीवास्तव ने दो और भूपेंद्र कुमार भारद्वाज ने 4 प्रॉपर्टी को खरीदा।
हालांकि, इस दौरान दाऊद के करीबी इकबार मिर्ची की संपत्ति नीलाम होने से एक बार फिर बच गई। मुंबई के पॉश इलाकों में से एक जुहू में स्थित इकबार मिर्ची कि संपत्ति को खरीदारों ने खरीदने से मना कर दिया। उनका कहना है कि संपत्ति की वैल्यू बहुत ज्यादा लगाई गई है। इसलिए वे बोली लगाने से पीछे हट गए।
बताया जा रहा है कि नीलाम हुई दाऊद की प्रॉपर्टी में 4, 5 ,7 और 8 नंबर संपत्ति भूपेंद्र कुमार भारद्वाज ने खरीदी हैं। जबकि 6 और 9 नंबर की संपत्ति वकील अजय श्रीवास्तव ने ले ली है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: …तो पलट जाएगा पासा, बन जाएगी महागठबंधन की सरकार
पहले दाऊद इब्राहिम की 10 नंबर की प्रॉपर्टी भी नीलाम होनी थी। लेकिन बाद में इसमें कुछ टेक्निकल दिक्कत थी, इस वजह से इन प्रॉपर्टी थी, इस वजह से इसे नीलाम नहीं किया गया।