बिपॉर्जाय साइक्लोन का सौराष्ट्र और कच्छ में टकराना शुरू, हर ओर तबाही का मंजर

बिपॉर्जाय चक्रवात गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से टकराना शुरू कर दिया है। साइक्लोन की वजह से हवाएं 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और यह लगातार अपनी रफ्तार बढ़ा रही हैं।

हवाओं ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। तमाम पेड़, खंभे हवाओं की रफ्तार झेलने में असफल हो रहे हैं और वह पत्तों की तरह उखड़ते जा रहे हैं। आईएमडी ने अलर्ट जारी कर बताया है कि देर रात तक लैंडफॉल जारी रहेगा। तबाही को देखते हुए एक लाख से अधिक लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूसरे सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है।