भारत की पहली बुलेट ट्रेन का काउंटडाउन शुरू, 15 अगस्त 2027 से दौड़ेगी; जानिए पूरा रूट, स्टेशन और स्पीड

नई दिल्ली: भारत में हाई-स्पीड रेल का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। देश की पहली बुलेट ट्रेन की कमर्शियल यात्रा की तारीख सामने आ गई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को ऐलान किया कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरुआत 15 अगस्त 2027 से होगी।

रेल मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पहले चरण में बुलेट ट्रेन गुजरात के सूरत से बिलिमोरा के बीच दौड़ेगी। इसके बाद परियोजना को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। दूसरे चरण में यह सेवा सूरत से वापी तक विस्तारित होगी।

पांच चरणों में पूरी होगी बुलेट ट्रेन परियोजना

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को कुल पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। तीसरे चरण में बुलेट ट्रेन सूरत से अहमदाबाद तक चलाई जाएगी। चौथे चरण में इसका विस्तार महाराष्ट्र के ठाणे तक होगा, जबकि पांचवें और अंतिम चरण में यह सेवा अहमदाबाद से मुंबई के बीच पूरी तरह शुरू हो जाएगी। हालांकि, पूरे रूट पर संचालन शुरू होने में अभी कुछ साल और लग सकते हैं।

508 किमी लंबा होगा अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन कॉरिडोर

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के अनुसार, इस मेगा प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 508 किलोमीटर होगी। इसमें से

  • 348 किमी गुजरात,
  • 156 किमी महाराष्ट्र,
  • और 4 किमी दादरा व नगर हवेली में होगा।

इन 12 स्टेशनों पर रुकेगी बुलेट ट्रेन

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन रूट पर कुल 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
ये स्टेशन होंगे—
साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई।

320 की रफ्तार, सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट में सफर

देश की पहली बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ेगी। इससे 508 किमी का सफर महज 2 घंटे 7 मिनट में पूरा हो जाएगा, जो मौजूदा रेल यात्रा के मुकाबले बेहद कम समय है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...