नेशनल हेराल्ड केस के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ जारी है. जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी पर सवालों की बौछार कर दी. जानकारी के मुताबिक ईडी के 2 सहायक निदेशक कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर रहे हैं. राहुल के वकील को भी कमरे के बाहर ही रोक दिया गया है. ईडी हेडक्वाटर के अंदर राहुल गांधी से पूछताछ चल रही है. वहीं बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा जारी है.
तमाम नेता हिरासत में लिए गए
दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी को रैली या किसी भी तरह प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई थी. इसके बाद भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है.
थाने में कांग्रेसी गा रहे गाना
पुलिस तमाम कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले चुकी है. दिल्ली के तुगलक रोड थाने में कांग्रेसी गाना गा रहे हैं. कांग्रेस नेता थाने में ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाना गा रहे हैं. थाने में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार मौजूद हैं.
लाठियां तो दंगाइयों पर चली, लेकिन दर्द अखिलेश यादव को हुआ
कांग्रेसियों से मिलने पहुंची प्रियंका
राहुल गांधी को हिम्मत देने के लिए उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी साथ पहुंची थी. हालांकि उनको कमरे के बाहर ही रोक दिया गया. काफी ईडी दफ्तर में बैठने के बाद प्रियंका पार्टी नेताओं का हाल लेने के लिए थाने पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए शख्स को माइनर हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद अस्पताल भर्ती कराया जा रहा है. वहीं एक महिला कार्यकर्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनका पर्स छीन लिया और अंगूठियां भी उतार लीं.
ED ने राहुल गांधी से पूछे ये सवाल
• आपके कितने बैंक अकाउंट हैं?
• किस-किस बैंक में अकाउंट हैं?
• क्या कोई बैंक अकाउंट विदेश में भी है?
• आपकी जायदाद कहां-कहां है?
• क्या विदेश में भी जायदाद हैं?
• एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड में आपका क्या पद था?
• यंग इंडियन लि. (YIL) में आपकी क्या भूमिका है?
• यंग इंडियन लि. (YIL) के शेयर आपके नाम पर क्यों हैं?
• क्या आपकी शेयर होल्डर्स के साथ पहले कभी मीटिंग हुई है, अगर नहीं तो क्यों नहीं हुई?
• कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन किन कारणों से दिया ?
• नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस पुनर्जीवित क्यों करना चाहती थी?
• क्या आपको कांग्रेस द्वारा दिए गए लोन के बारे में जानकारी है?
• क्या आपको AJL और नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों के बारे में जानकारी है?