कांग्रेस पार्टी ने कोरोना संक्रमण के मामलों में होती वृद्धि को रोकने के बाबत केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए टीकाकरण अभियान को अधिक तेज किए जाने की मांग की है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा है कि वर्तमान में वैक्सीन की आपूर्ति को बढ़़ाना तथा टीकाकरण की दर में वृद्धि करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन सरकार चुनाव प्रचार और विपक्ष पर हमला करने में ही व्यस्त है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर की मांग
जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में केंद्र के सभी दावे फेल साबित हुए हैं। यह सरकार न तो अपने लक्ष्य के मुताबिक टीककरण कर पाई और न मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने में ही सफल हो पाई है। सरकार की इस विफलता का ही नतीजा है कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और आम जन इसकी चपेट में आने के बाद जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं से भी वंचित हैं।
कांग्रेस नेता ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष जनवरी में कहा था कि उनकी सरकार ने अगले छह माह में यानि अगस्त तक 30 करोड़ भारतीयों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन हुआ क्या, अब तक सिर्फ 12.12 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक मिल सकी है, जबकि 2.36 करोड़ लोगों को दूसरा टीका लगा है। इस तरह कुल आठ प्रतिशत लोग ही सरकार के इस टीकाकरण अभियान से जुड़ सके हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह समय सिर्फ घोषणाएं और भाषण देने का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना का है। ऐसे में सरकार को वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ टीकाकरण की दल में वृद्धि करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच केंद्र ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को किया विकलांग, छीनी सारी ताकत
उन्होंने कहा यह एक विशाल सामूहिक उद्यम है और समाज के सभी लोगों की इसमें सहभागिता जरूरी है। इसी सोच के साथ कांग्रेस पार्टी कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की मदद को हमेशा तैयार है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine