बीते कुछ दिनों के राजनीतिक घटनाक्रमों को देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि अब विरोध दलों के नेता पीएम मोदी पर निशाना साधते-साधते अपनी हदों को पार कर जाया करते हैं और अमर्यादित टिप्पणी करने से भी गुरेज नहीं करते हैं, लेकिन अफसोस अभी तक ऐसे किसी भी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अब इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। अब इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी है, जिसमें उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के संदर्भ में यह तक कहने से गुरेज नहीं किया कि पीएम मोदी हिटलर की मौत मरेंगे। उन्होंने तो हिटलर का पूरा इतिहास पढ़ लिया है। कांग्रेस नेता सुबोध ने नरेंद्र मोदी सरकार की कार्यशैली को तानाशाह करार दिया है।
इस दौरान उन्होंने हुड्डा साहब का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब गांव की भाषा में समझा रहे थे कि हिटलर भी एक ऐसी ही संस्था बनाई थी, जिसका नाम था खाकी। सेना में बीच में उनसे बनाई थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा। बता दें कि उनके इस बयान के प्रतिक्रिया के रूप में कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपनी सहमति व्यक्त की।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटों में 7 दहशतगर्द मार गिराए
वहीं, सुबोध कांत से जब मीडिया द्वारा यह पूछा गया कि क्या आप अपने बयान को लेकर माफी मांगेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि नहीं माफी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है, क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। मैंने जो भी कहा कि वो एक कहावत है और कहावत कभी गलत नहीं होता है। उधर, सुबोध के इस बयान को लेकर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें बीजेपी ने कहा कि यह कांग्रेस की खीज है, जो समय-समय पर जाहिर होती रहती है।
ध्यान रहे कि इससे पहले कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने भी पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी एक दिन कुत्तते की मौत मरेगा। वहीं, उन्होंने सुबोध की तरह माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था, तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि वर्तमान में राजनीति गलियारों में पीएम मोदी गरियाने का ट्रेंड शुरू हो चुका है।