सीएमएस शिक्षिका सुश्री प्राची अग्रवाल

 सीएमएस शिक्षिका सुश्री प्राची अग्रवाल ने इण्टरनेशनल टीचर्स ओलम्पियाड में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस), स्टेशन रोड कैम्पस की शिक्षिका सुश्री प्राची अग्रवाल ने इण्टरनेशनल मैथ्स टीचर्स ओलम्पियाड में अपनी अद्भुत शिक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय शिक्षण प्रणाली की गुणवत्ता को एक नई पहचान दी है।

 

यूपी एजूकेटर्स द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में सुश्री प्राची अग्रवाल ने अपनी कुशलता और दक्षता का परिचय देते हुए *टॉप 500 टीचर्स में स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत व समर्पण का प्रमाण है बल्कि सीएमएस की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षण पद्धति की सफलता को भी उजागर करती है।

 

सीएमएस के संस्थापक और प्रबंधक, डॉ. जगदीश गांधी, ने इस अवसर पर सुश्री प्राची को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सीएमएस की प्रतिष्ठा को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने की प्रेरणा देती हैं। सुश्री प्राची अग्रवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय सीएमएस के समर्पित शिक्षण वातावरण और अपने परिवार के समर्थन को दिया। उन्होंने कहा कि यह ओलम्पियाड उनके लिए एक नया सीखने का अनुभव था, और यह उपलब्धि उनके शिक्षण के प्रति समर्पण को और बढ़ाएगी।

 

ओलम्पियाड का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करने के साथ ही उनके प्रदर्शन में गुणात्मक परिवर्तन लाना था। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस सफलता हेतु दोनों शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी है।
सीएमएस शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सीएमएस शिक्षकों ने विद्यालय के 66 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है।इन्हीं विद्वान शिक्षकों की बदौलत सीएमएस अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है।