शाहजहांपुर में गरजे सीएम योगी, बोले-अब कोई भी माफिया सीना तानकर नहीं चल सकता

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। 11 मई को होने वाले इस चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखे हमले कर रहे हैं। सोमवार को शाहजहांपुर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में अब कोई भी माफिया सीना तानकर नहीं चल सकता। आज अपराधी गले में तख्ती डालकर चल रहे हैं। रविवार को बदायूं में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अब सख्त कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश की पहचान बन गई है।

वंशवादी पार्टियां युवाओं को पिस्टल देती थीं-सीएम

उन्होंने कहा कि छह साल पहले राज्य की वंशवादी पार्टियां युवकों को पिस्टल दिया करती थीं जबकि डबल इंजन की सरकार उन्हें टैबलेट्स दे रही है। सीएम योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अब युवा अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। हमारी सरकार युवा प्रतिभा को तकनीक एवं प्रशिक्षण से जोड़ रही है। इसके चलते भारत के विकास में यूपी तेजी से ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है।’

यह भी पढ़ें: यूपी में भी ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री होगी, डिप्टी CM बोले-सभी को देखनी चाहिए

13 मई को आएंगे चुनाव नतीजे

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे बदायूं से गुजर रहा है। यह एक्सप्रेसवे बदायूं को एक तरफ से मेरठ से और दूसरी तरफ प्रयागराज से जोड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘आप चाहे दिल्ली जाएं या प्रयागराज, आपको बदायूं से होकर जाना होगा। इस तरह से बदायूं एक बड़े केंद्र के रूप में उभरने जा रहा है। यही नहीं भाजपा सरकार यहां सीवर लाइन बिछाने एवं हर घर जल योजना के तहत घरों में स्वच्छ जल पहुंचाने जा रही है।’ बता दें कि यूपी में पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए गत चार मई को वोट डाले गए। चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...