उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल दल के सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। विधान भवन में सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के विधायक दल के नेता शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली बैठक में सभी पार्टी के नेताओं से सदन को शांत पूर्ण ढंग से चलाने में मदद की अपील की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा की सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया। विधान भवन के कक्ष संख्या 15 में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी विधायक दल के नेता अखिलेश यादव की जगह कौशांबी के मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज मौजूद थे।
सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय लोक दल से राजपाल बालियान, बसपा से उमाशंकर सिंह कांग्रेस से विधायक दल के नेता आराधना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह और सुहेलदेव भारतीय समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शामिल थे।
इमरान खान के बदले-बदले सुर, इस बात पर पाकिस्तान को दी भारत की मिसाल
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र कल यानि सोमवार से शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से सोमवार बजट सत्र की शुरुआत होगी वही 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासनकाल के पहले बजट को 26 मई को पेश करेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine