देशभर में होली त्यौहार हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दुसरे पर रंगों की बौछार कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने कहा कि जहां भी सनातन धर्म के अनुयायी हैं, उन्हें होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने प्रदेशवासियों से कोरोना महामारी के प्रति सर्तक रहने की अपील भी की।
प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने ट्विट करके कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय के महोत्सव, महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि प्रेम, उल्लास और आनंद को समर्पित यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और अधिक प्रगाढ़ करे। आप सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से सराबोर हो।
उत्साहपूर्वक मनाएं होली, न बनें कोरोना संक्रमण के कारक
योगी ने कहा कि उत्साह व उमंग का यह पर्व प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में सुख व समृद्धि का कारक बने। होली सामाजिक समरसता व आपसी बैर भाव को भुलाने का पर्व है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर होली उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की। कोई भी ऐसी हरकत न हो कि कोरोना के लिखाफ देश की लड़ाई कमजोर पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना का सेकेंड वेव देखने को मिल रही है। इसके प्रति सावधानियां बरनती अत्यंत आवश्यक है। यह ध्यान देना होगा कि हम इस पर्व में कोरोना संक्रमण के कारक न बनें।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से नीचे व 60 वर्ष से ऊपर और गर्भवती महिलाओं के साथ गंभीर बिमारी से ग्रसित लोग सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ से बचें। घर से बाहर जाएं तो मास्क पहनकर अवश्य निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। 01 अप्रैल से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगेगी। सभी अपनी बारी का इंतजार करें।
यह भी पढ़ें: एनसीपी चीफ शरद पवार की बिगड़ी तबियत, सर्जरी के लिए होंगे अस्पताल में भर्ती
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा सहित अन्य मंत्रियों व नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है।