लखनऊ। श्री राधा माधव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 64वें श्री राधा माधव वार्षिकोत्सव एवं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में संस्थान के पदाधिकारी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी के नेतृत्व में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोत्सव का आधिकारिक पोस्टर विमोचित किया।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह भव्य आयोजन 24 जून से 28 जून 2025 तक पांच दिवसीय रूप में मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के साथ हुए इस विशेष कार्यक्रम में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, संस्थान अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, धनश्याम दास अग्रवाल, श्याम जी साहू, ओमकार जायसवाल, राकेश साहू, दिनेश अग्रवाल एवं महामंत्री अनुराग साहू सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 24 जून को संगीतमय सुंदरकांड से होगी। 25 जून को श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित भव्य नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। 27 जून को पारंपरिक श्री जगन्नाथ रथ महोत्सव निकाला जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। समापन 28 जून को संत सम्मेलन एवं भंडारा प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।
संस्थान का उद्देश्य समाज में भक्ति, सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। यह आयोजन शहरवासियों के लिए आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।