कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुदुमलाई में स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मैसूर टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर एक स्मरणोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी एक बेहत महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए हैं। भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है बल्कि उसे फलने फूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है. दशकों पहले भारत से चीता विलुप्त हो गए थे, हम शानदार चितों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रिका से भारत लेकर आए। कुछ दिन पहलेही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है.
यह भी पढ़ें: ‘गैंगस्टरों की अब पैंट गीली हो रही है’, अतीक अहमद की सजा के बाद गरजे योगी आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस एलीफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर मिला है वह भी नेचर और क्रिएचर के बीच के अद्भुत संबंधों की हमारी विरासत को दर्शाती है। मेरा आग्रह है कि आप हमारे आदिवासी समाज के जीवन और परंपरा से अपने देश और समाज के लिए कुछ न कुछ लेकर जाएं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine