राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने बीते दिन रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को करीब साढ़े 10 लाख रुपये के साथ पकड़ा। ज्वेलरी का कारीगर बिना आवश्यक कागजात लिए नकदी लेकर जा रहा था। GRP की जानकारी पर पहुंची आयकर विभाग की टीम नकदी और आरोपी को अपने साथ वाराणसी ले गई।
GRP PDDU निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन रविवार की सुबह में रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों को खोज रही थी। प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 के फुटओवर ब्रिज की सीढ़ी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से करीब 10.50 लाख रुपये बरामद किए गए। उसने अपना नाम मुशर्रफ बताया। वह पश्चिम बंगाल के हुबली जिले के वाकानगर का निवासी है।
उसने बताया कि वह सोने-चांदी के ज्वेलरी बनाने वाला एक कारीगर है। वाराणसी से गहनों के पैसे लेकर पश्चिम बंगाल अपने घर भाग रहा था। वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। GRP ने बरामद किए गए रुपयों के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया। आयकर विभाग की टीम के आने पर रुपये और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया।