मतगणना स्थल पर उपद्रव करने वाले 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज

विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान गुरुवार की रात मतगणना स्थल पर उपद्रव कर अराजकता फैलाने के मामले में पुलिस ने करीब 200 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जनपद की पांच विधानसभा सीटों टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, जसराना व सिरसागंज के लिए शिकोहाबाद स्थिल नवीन फल व मंण्ड़ी समिति स्थल पर गुरूवार को मतगणना सम्पन्न हुई। आरोप है कि गुरुवार की रात मतगणना स्थल के बाहर मतगणना में देरी का आरोप लगाते हुए सपा समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था। इन उपद्रवियों ने पथराव कर कई सरकारी व प्राइवेट वाहनों के शीशे तोड़ दिये। अचानक हुए इस बवाल से हाइवे पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन उपद्रवियों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। इस मामले में पुलिस ने करीब 200 लोगों के खिलाफ तीन मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज किये हैं। पुलिस फोटो व वीडियो से आरोपियों की पहचान करने में जुट गयी है।

योगी मंत्रिपरिषद ने प्रदेश की जनता का जताया आभार

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण ने बताया कि लगभग 200 अराजक व्यक्तियों ने मतगणना कार्य धीरे चलने का आरोप लगाते हुए उपद्रव किया, अराजकता फैलाई, वाहनों के शीशे तोडे़। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। इस मामले में तीन मुकदमे भिन्न-भिन्न धाराओं में दर्ज किये गये हैं। वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के आधार पर लोगों की पहचान कर कार्यवाही की जायेगी।