लखनऊ स्नातक निर्वाचन चुनाव में प्रत्याशियों ने गड़बड़ी का लगाया आरोप आगरा में नोंकझोंक

लखनऊ में सात जिलों के मतों की गणना शुरू, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इस बीच खबर आई है कि मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच नोंकझोंक हुई है। ऐसी ही खबरें  आगरा-फिरोजाबाद रोड स्थिति मंडी समिति में आगरा खंड शिक्षक व स्नातक (एमएलसी) चुनाव की मतगणना से आई है।

यहां मतगणना में लगे पार्टी एजेंट की प्रशासन के साथ खाने-पीने के सामान को लेकर बहस हो गई। लखनऊ स्नातक निर्वाचन चुनाव: कई प्रत्याशियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया, एसपी प्रत्याशी राम सिंह राणा के अलावा निर्दलीय कांति सिंह ने भी सवाल उठाए, कांति सिंह ने लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार से की जांच की मांग, टेबल संख्या 8 से 14 के बीच गड़बड़ी का आरोप।

इस दौरान तीखी नोकझोंक और हंगामा भी हुआ। प्रशासन ने पंडाल में पानी की बोतल और खाने की वस्तु ले जाने पर रोक लगा दी। खबरों के मुताबिक मतगणना पंडाल में पानी व खाना ले जाने पर रोक के विरोध में भाजपाइयों ने विरोध जताया. इस पर दूसरे पार्टी एजेंट भी शामिल हो गए और हंगामा किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच पार्टी एजेंट की अच्छी खासी बहस हुई। हंगामा होने पर एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी पहुंच गए। उधर, MLC चुनाव काउंटिंग: वाराणसी में मतगणना स्थल के बाहर समाजवादी पार्टी का हंगामा, काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे एसपी कार्यकर्ता, बैलट बॉक्स की सील टूटने की सूचना के बाद हंगामा

लखनऊ में शिक्षक व स्नातक एमएलसी के लिए 11 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल मैदान में चल रही है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल के अंदर आने वाले सभी लोगों की तलाशी ली जा रही है जिनके पास प्रवेश पत्र मौजूद है उन्हीं को केवल अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। लखनऊ में 7 जिलों के मतों की मतगणना हो रही है। आज चल रही मतगणना के मद्देनजर मतगणना स्थल की सुरक्षा का जिम्मा बीएसएफ को दिया गया है और परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। मतगणना के लिए स्नातक निर्वाचन के लिए 14 टेबल और शिक्षक निर्वाचन के लिए 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के मतगणना के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।