यह भी पढ़ें: अब डाकिये घर-घर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट करेंगे जारी, पेंशनरों को मिलेगी राहत
मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से मऊ में शनिवार को अफरा-तफरी मच गई। खबरों के मुताबिक यहां जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर क्षेत्र के बंधा रोड स्थित आधा दर्जन से अधिक अवैध निर्माण को सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान एवं क्षेत्राधिकारी मऊ के नेतृत्व में बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। अवैध निर्माण के गिराए जाने के दौरान पूरे दिन अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: वाहन स्वामी हो जाएं खुश, अब पंजीकरण, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ आने की जरूरत नही
पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही
जिला अधिकारी अमित सिंह बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन के तहत शासन के नियमों का पालन करते हुए नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण के हटाए जाने का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट जे एन सचान व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स नगर क्षेत्र के बंधा रोड स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पहुंची। इस दौरान पहले से ही चिन्हित आधा दर्जन मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर भाई संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती किया गया था। लोगों में इस कार्रवाई को लेकर अफरा-तफरी मची रही।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine