जिला प्रशासन और पुलिस ने पेश की मिसाल, प्रतिभावान छात्र को सौंपी एक दिन के लिये कानून व्यवस्था

लखनऊ। चार हफ्ते पहले मिशन शक्ति के तहत जहां रामपुर के जिलाधिकारी ने मिसाल पेश करते हुए प्रतिभावान छात्राओं को दो घंटे के लिये जिले की लगाम सौंपी थी। उसी तर्ज पर शुक्रवार को सीतापुर प्रशासन ने भी मिसाल पेश की है। उन्होंने सीतापुर के बीएससी छात्र देवांश सिंह को एक दिन के लिये एसएचओ सीतापुर बनाया।
यह भी पढ़ें: रामपुर के जिलाधिकारी ने पेश की मिसाल… दो घंटे मेधावी छात्रा ने संभाला जिला

यह भी पढ़ें: अटेवा के पेंशनविहीन प्रत्याशियों के चुनाव में उतरने से राजनैतिक दलों की बंधी घिग्घी
एक दिन के लिये बने एसएचओ
इस छात्र ने कानून व्यवस्था पूरे दिन संभाली। पुलिस कर्मी उसके सहयोग में लगे दिखाई दिये। युवाओं में विश्वास बढ़ाने और उनकी प्रतिभा और सोच का फायदा उठाने के लिये सीतापुर प्रशासन की ओर से उठाए गये इस कदम का पूरे जिले ने समर्थन किया। बता दें कि देवांश सिंह एक दिन के एसएचओ पिसावां सीतापुर बनाये गये। सन्त सूरज बाबू महाविद्यालय पिसावां सीतापुर के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र देवांश सिंह ने पूरे दिन लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द उनके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिये।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine