महिला पहलवानों से सेक्शुअल हैरेस्मेंट के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। बृजभूषण ने अपना बयान दिल्ली पुलिस के आगे दर्ज कराया। इस दौरान उनसे कुछ दस्तावेज मांगे गए। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया।

वहीं, बृजभूषण शरण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जमा करने की बात कही है। विशेष जांच टीम (एसआईटी) बृजभूषण से भी आगे पूछताछ करेगी। उधर, सहायक सचिव डब्ल्यूएफआई विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने बताई मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या थीं दो इच्छाएं? बोले- ‘मैं आजीवन विद्यार्थी हूं’
4 राज्यों में जुटाए जा रहें साक्ष्य
पहलवानों की शिकायत पर मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने महिला डीसीपी की निगरानी में 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) तैयार की है। दिल्ली पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा में जाकर पहलवानों की शिकायत पर साक्ष्य जुटा चुकी हैं। देश के बाहर जहां भी आरोप लगाए गए हैं, दिल्ली पुलिस संबंधित एजेंसियों के संपर्क में है। चार महिला पुलिस अधिकारियों सहित छह पुलिस टीमों के साथ एसआईटी का गठन किया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine