बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को ऑस्ट्रेलिया से मिला बड़ा ऑफर, अभिनेत्री के हाथ लगा जबरदस्त मौका

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को देश विदेश के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में अक्सर ही देखा गया है। वह इन समारोहों की जूरी की सदस्य भी बनती रही हैं। इस क्रम में अगली कड़ी दुनिया के सबसे बड़े भारतीय फिल्म समारोहों में से एक की जूरी सदस्य के रूप में जुड़ने वाली है। पिछले साल मेलबर्न 2020 के वर्चुअल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की सफलता के बाद ये फेस्टिवल अगले महीने ऑनलाइन और सिनेमाघरों दोनों में फिल्मों के शौकीनों की मेजबानी के लिए तैयार है। ये फेस्टिवल 12 से 21 अगस्त तक सिनेमाघरों में और 15 से 30 अगस्त तक ऑनलाइन आयोजित होगा। फेस्टिवल के प्रविष्टियां मंगाने का काम शुरू हो चुका है। इस साल की शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए जूरी में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार ओनिर के साथ अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी शामिल रहेंगी।

इस वर्ष की शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का विषय आधुनिक गुलामी और समानता है। अपनी स्थापना के बाद से IFFM समानता, स्वतंत्रता और समावेश के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष की थीम का उद्देश्य समकालीन दुनिया में इन सिद्धांतों के खतरों को दूर करना है। फिल्म फ्रीवे के माध्यम से शॉर्ट फिल्म जमा की जानी हैं। जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। इस प्रतियोगिता के पिछले विजेताओं में कॉलिन डी’कुन्हा (दोस्ताना 2), वरुण शर्मा (बंटी और बबली 2) और मंज मखीजा (स्केटर गर्ल) जैसे फिल्मकार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कियारा अडवाणी पर फूटा लोगों का गुस्सा, एक्ट्रेस को अपनी हरकत पर सुननी पड़ी जमकर खरी-खोटी

जूरी का हिस्सा बनने पर ऋचा चड्ढा कहती हैं, “जूरी सदस्य के रूप में IFFM शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2021 का हिस्सा बनना एक अलग एहसास है। यहां फिर से आना, लेकिन इस बार एक जज के रूप में, बहुत रोमांचक है। हमें यकीन है कि आधुनिक दासता और समानता के विषय पर कुछ अच्छी लघु फिल्में इस बार देखने को मिलेंगी। दोनों जटिल विषय हैं। लेकिन, मुझे पता है कि कम समय में पूरी कहानी बताना कितना मुश्किल है, वह भी इतना महत्वपूर्ण विषय इसलिए मैं वास्तव में इस वर्ष सभी लघु फिल्म प्रविष्टियों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”