वरुण गांधी को मोदी कैबिनेट में नहीं मिली जगह, तो मेनका गांधी ने दिया बड़ा बयान

केंद्र की सत्तारूढ़ नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहला कैबिनेट विस्तार किया गया। इस कैबिनेट विस्तार में कई फेरबदल देखने को मिले। मोदी कैबिनेट में 36 नए चेहरों को स्थान दिया गया। उत्तर प्रदेश से सात सांसदों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी कैबिनेट के इस विस्तार में बीजेपी की दिग्गज नेता मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी को भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि, मोदी कैबिनेट में शामिल सांसदों की फेहरिस्त में उनका नाम नजर नहीं आया। अपने बेटे के शामिल न होने के बाद अब प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है।

कैबिनेट विस्तार को लेकर मेनका गांधी ने दिया यह बयान

दरअसल, दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर आई बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मोदी कैबिनेट में वरुण को शामिल न किये जाने को लेकर प्रतिक्रया दी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि हम 600-650 के करीब सांसद हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री कितनों को जगह दे सकते हैं। जिन्हें जगह मिली वो सही है।

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मेनका गांधी के पास बाल-विकास मंत्रालय था। लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। यूपी में अगले साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में यूपी कोटे से सात नेताओं को मंत्री पद दिया गया है। लेकिन मेनका गांधी या वरुण गांधी को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली

यह भी पढ़ें: रेल मंत्री के कार्यभार संभालते ही मिशन मोड पर आया रेलवे, अधिकारियों को मिले सख्त आदेश

आपको बता दें कि मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में कुल 15 कैबिनेट मंत्री और 28 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। पीएम मोदी की नई टीम ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। मोदी की नई कैबिनेट में 36 नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।