रेल मंत्री के कार्यभार संभालते ही मिशन मोड पर आया रेलवे, अधिकारियों को मिले सख्त आदेश

बीते बुधवार को केंद्र की सत्तारूढ़ नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किये कैबिनेट विस्तार के बाद नवनिर्वाचित सभी मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसी क्रम में नौकरशाह से राजनेता बने अश्विनी वैष्णव ने भी बीते गुरुवार को देश के नए रेल मंत्री के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की। यह शुरुआत करते हुए रेल मंत्री एक्शन में नजर आए और अधिकारियों को नया फरमान सुनाकर खलबली मचा दी।

रेल मंत्री ने जारी किये नए निर्देश

दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यभार संभालते ही अपने कार्यालय में अधिकारियों को नौ घंटे की दो पाली में काम पर आने का निर्देश जारी कर दिया है। इस आशय का एक आदेश रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के कार्यालय से जारी किया गया।

केंद्रीय मंत्री के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि माननीय एमआर ने निर्देश दिया है कि एमआर सेल के सभी अधिकारी और कर्मचारी तत्काल प्रभाव से दो पालियों में सुबह 7 बजे से सायं 4 बजे तक और दोपहर 3 बजे मध्यरात्रि 12 बजे तक काम करेंगे।

रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने इस संबंध में स्पष्ट किया कि एमआर सेल का मतलब मंत्री कार्यालय से है। यह केवल एमआर सेल में अधिकारियों के लिए है जैसा कि नोट में लिखा है और इसका अर्थ है – सोने से पहले मीलों जाना है।।! मिशन मोड पर रेलवे के लिए बहुत कुछ करना है और हर मिनट मायने रखता है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी को चुनौती देकर बुरे फंसे ओवैसी, अब अपने बयान पर लिया यूटर्न

आपको बता दें कि रेलवे, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी उठाने वाले अश्विनी वैष्णव ने बीते दिन ट्विटर को भी बड़ी चेतावनी दी थी। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि देश का कानून सबके लिए बराबर है और हर किसी को इसे मानना ही होगा।