सीएम योगी को चुनौती देकर बुरे फंसे ओवैसी, अब अपने बयान पर लिया यूटर्न

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने के बाद बीजेपी नेताओं के हमलों का सामना करने वाले एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी अब अपनी बात से पलटते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में मशगूल ओवैसी ने सीएम योगी को दी गई अपनी चुनौती पर यू-टर्न ले लिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए ओवैसी ने अपनी इस चुनौती को मात्र एक सियासी विरोध करार दिया है।

ओवैसी ने अपने बयान को बताया सियासी विरोध

न्यूज चैनल के पोर्टल से मिली जानकारी यूटर्न लेते हुए ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को निजी तौर पर चुनौती देने की बात नहीं है, बल्कि बात सियासी विरोध की है, हम अगर विरोध में हैं तो हम यही तो कहेंगे कि हम की सरकार नहीं बनने देंगे।  उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर हम भागीदारी मोर्चा में हैं और ओमप्रकाश राजभर सभी दलों को अपने साथ जोड़ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष के आरोपों पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम साथ लड़ेंगे, आपको क्यों लगता है कि बीजेपी की हम B टीम हैं, आप सभी लोग एक साथ चश्मे से देखते हैं, यह बात दूसरे दलों पर तो लागू नहीं होती क्या?

आपको बता दें कि ओवैसी ने बीते दिनों कहा था कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नही बनने देंगे। चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, इसके लिए पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

ओवैसी के इस दावे पर योगी सरकार के वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने तगड़ा पलटवार भी किया था। योगी के मंत्री ने कहा था कि ओवैसी के चेहरे पर सीएम योगी की धमक साफ़ दिखाई दे रही है। केवल मोहसिन रजा ही नहीं ओवैसी की इस चुनौती पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी तगड़ा हमला बोला था।

यह भी पढ़ें: कार्यभार संभालते एक्शन में नजर आए केंद्रीय मंत्री राणे, अधिकारियों को दी बड़ी चेतावनी

उन्होंने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा था कि ओवैसी साहब वो जो आपने महाराज जी को आपने सरेआम चैलेंज किया है देश के सामने कि योगी जी को हरा दूंगा। सुन लो ओवैसी साहब, 24 करोड़ की जनता, भारतीय जनता पार्टी का संगठन, हिंदू युवा वाहिनी का संगठन, आपका ये चैलेंज स्वीकारता है, आप महाराज जी को हराएंगे क्या छूकर तो दिखाओ। पैदल हैदराबाद जाओगे।