कर्नाटक में एक ऐसी घटित हुई है जिसकी वजह से सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी की एक नेत्री की कोख उजड़ गई और इसकी वजह भी बीजेपी के ही विधायक हैं। दरअसल, बीजेपी विधायक और समर्थकों की वजह से पार्टी की एक गर्भवती महिला नेता को गर्भपात कराना पड़ा है। बीते महीने विधायक ने इस महिला को धक्का देकर गिरा दिया था, जिसकी वजह से गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अब इस नेत्री ने बीजेपी विधायक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की कवायद शुरू कर दी है।
पार्षद ने बीजेपी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 9 नवंबर की है। बीजेपी नेत्री और पार्षद चांदनी नाईक की तरफ से बीजेपी के विधायक सिद्दू सावदी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। बीजेपी पार्षद चांदनी नाईक के पति नागेश नाईक ने कहा है कि विधायक सिद्दू सावदी और उनके समर्थकों ने मेरी पत्नी को धक्का दिया, जो कि 3 महीने की गर्भवती थी। उसका अब गर्भपात हो गया है। हम इस मामले को कानूनी रूप से लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: मामूली कहासुनी की वजह से बदमाशों ने की एनसीपी नेता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेत्री पर यह हमला कर्नाटक निकाय चुनाव के दौरान बगलकोट में हुआ था। यहां विधायक और उनके समर्थकों ने इस महिला पार्षद के साथ बदसलूकी की थी। इस घटना में विधायक और उनके समर्थकों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया था। जिसके कारण अब महिला बीजेपी नेता का गर्भपात हो चुका है।