ऑटोरिक्शा-टेम्पो चालको/संचालको से मिले बीजेपी अध्यक्ष, की चाय पर चर्चा

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में गुरूवार को यूपी बीजेपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने राजधानी लखनऊ में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी और इन समस्याओं से निस्तारण के लिए योगी सरकार से मांग भी की।

प्रदेश अध्यक्ष ने समस्याओं के निस्तारण के लिए की मांग

दरअसल, गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजीव मिश्र, लखनऊ के मध्य विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र राजपूत के साथ मिलकर राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में स्थित 1090 चौराहे पर ऑटोरिक्शा-टेम्पो चालको/संचालको के साथ मिलकर चाय पर पर चर्चा की। इस दौरान बीजेपी के इन पदाधिकारियों ने ऑटोरिक्शा-टेम्पो चालको/संचालको की समस्याएं भी सुनी।

स्वतंत्रदेव सिंह ने मोबाइल से फ़ोटो खींचकर मनमानी पूर्ण चालान किये जाने की प्रक्रिया को तत्काल बंद किये जाने, चौराहो पर लगे कैमरों से चालान की पारदर्शी प्रक्रिया शुरू कराए जाने और ऑटो-टेम्पो की सवारियां चढ़ाने-उतारने के स्थान अविलम्ब सुनिश्चित किये जाने की माँग की गई। उक्त माँगो को प्रदेश अध्यक्ष ने जल्दी ही पूर्ण कराने का विश्वास दिलाया और आगे भी इसी तरह के संवाद करते रहने की बात कही।

यह भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थकों के संपर्क में था लालकिला हिंसा का आरोपी, हुए चौंकाने वाले खुलासे

आज सम्पन्न प्रदेश अध्यक्ष से चाय के साथ हुए सीधे संवाद में लार्ट्स के पंकज दीक्षित(अध्यक्ष), पीयूष वर्मा(महामंत्री), सोनू रावत(उपाध्यक्ष),जगदीश तलरेजा(संयुक्त मंत्री), जिया राय(विधिक सलाहकार), लखनऊ ऑटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोसिएशन के किशोर वर्मा “पहलवान”(अध्यक्ष), नौशाद अली( का।अध्यक्ष), राघवेंद्र सिंह(उपाध्यक्ष) व लार्ट्स के सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...