एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी आने वाले 6-7 महीनों में बड़ा नेता बनाएगी। ये भी संभव है कि नूपुर शर्मा को दिल्ली का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना दिया जाए क्योंकि जो लोग मुसलमानों को गाली देते हैं, उन्हें पार्टी बड़ा पद देती है। ओवैसी ने कहा कि भाजपा नूपुर शर्मा को बचा रही है, हम पीएम मोदी से अपील कर रहे हैं लेकिन वो एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। नूपुर शर्मा के खिलाफ पहली एफआईआर हैदराबाद में दर्ज की गई। मैं पुलिस चीफ और मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि वह दिल्ली में पुलिस भेजें और नूपुर शर्मा को यहां लेकर आए। आपको उन्हें यहां लाना चाहिए। एफआईआर से क्या होगा, कुछ करिए, कम से कम ये कहिए की आप दिल्ली जाएंगे और मोहतरमा को लेकर आएंगे।

ओवैसी ने कहा कि जब कोई पीएम मोदी,योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी के खिलाफ कुछ भी कहता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है, लेकिन जब कोई मोहम्मद साहब के खिलाफ कुछ कहता है तो कोई गिरफ्तार नहीं होता है। पीएम मोदी के बपन के दोस्त अब्बास का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि अब्बास भाई को बुलाईए और उसे ओवैसी का भाषण सुनने को कहिए, फिर उसे पूछिए कि जो मैं कह रहा हूं वह गलत है या सही। बता दें कि अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने एक भावुक ब्लॉग लिखा है, जिसमे उन्होंने अपने बचपन के दोस्त अब्बास का जिक्र किया था।
बिहार में सरकार के निशाने पर कोचिंग सेंटर, हिंसा भड़काने का लग रहा आरोप
जिस तरह से यूपी सरकार बुल्डोजर अभियान चला रही है उसपर ओवैसी ने कहा कि इलाहाबाद में आफरीन फातिमा के घर को गिरा दिया गया, आपने ये घर क्यों गिराया। क्योंकि उनके पिता ने प्रदर्शन का आयोजन किया था। आखिर न्याय का फैसला कौन करेगा। कोर्ट यह तय करेगी की प्रदर्शन का आयोजन उन्होंने किया या नहीं। कोर्ट इसमे न्याय करेगा, कोर्ट उनकी पत्नी और बच्चों को सजा नहीं देगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine