पंचायत चुनाव को भाजपा ने बताया विधानसभा का सेमीफाइनल, बनाया नया लक्ष्य

सुलतानपुर, 03 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) जिला पंचायत चुनाव में मिशन-35 का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी। जिलाध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा ने शनिवार को पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों, मण्डल प्रभारियों व वार्ड प्रभारी की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कही।

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को विधानसभा का सेमीफाइनल मानकर पूरी ताकत झोकेगी। उन्होंने कहा पंचायत चुनाव को पार्टी ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।

उन्होंने दो टूक कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपना सौ प्रतिशत योगदान देना होगा। पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश व उत्साह के साथ पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए कमर कसकर तैयार रहे, वहीं पार्टी ने बैठक में प्रत्याशी घोषित होने के पूर्व ही डैमेज कंट्रोल की रणनीति को भी आज अन्तिम रूप दिया। पार्टी समर्थित उम्मीदवार को जिताने व पार्टी से समर्थन मांगने वाले अन्य उम्मीदवारों को पार्टी समर्थित प्रत्याशी की मदद करने की वार्ता करने के लिए पार्टी ने सभी 45 वार्डों में अलग से विधायकों, पूर्व जिला अध्यक्षों,वरिष्ठ नेताओं व जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पार्टी ने बैठक में यह भी तय किया कि पार्टी समर्थित उम्मीदवार का पर्चा किसी भी गलती के कारण खारिज न होने पाये।पार्टी ने इसके लिए जिले की सभी तहसीलों में पार्टी से जुड़े हुए विधि विशेषज्ञों की सहायता लेने का निर्णय किया है। इन विधि विशेषज्ञों की देखरेख में ही पार्टी समर्थित उम्मीदवार अपना पर्चा भरेंगे। जिला पंचायत के भाजपा समर्थित प्रत्याशी एक साथ पार्टी द्वारा तय तिथि पर ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़े: बॉलीवुड पर टूटा कोरोना का कहर, आदित्य नारायण और पत्नी श्वेता भी चपेट में

पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ अगर कोई पार्टी कार्यकर्त्ता बागी होकर चुनाव लड़ता है तो उस कार्यकर्त्ता के खिलाफ पार्टी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...