बिहार चुनाव के लिए अपने चुनावी बिसात में एक कदम और आगे बढ़ते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बुधवार को वैशाली के राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों का माहौल खासा गर्म है और नेताओं द्वारा पर्चा दाखिल करने का दौर जारी है।
इसी क्रम में बुधवार को लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बागडोर संभाल रहे तेजस्वी यादव ने भी चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पर्चा दाखिल किया। अपना पर्चा दाखिल करने के लिए घर से रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के हाथों से दही चीनी खाई और उनका आशिर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के भी चरण स्पर्श किये। आपको बता दें कि तेजप्रताप समस्तीपुर के हसनपुर सीट से उम्मीदवार हैं।
केवल इतना ही नहीं पर्चा दाखिल करने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने वादों को भी दोहराया। सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर के माध्यम से उन्होंने जनता को सन्देश दिया कि मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं। इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूं। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।
तेजस्वी के नामांकन करने जाने से पहले उनकी मां राबड़ी देवी ने कहा सिर्फ हमारा परिवार ही नहीं बल्कि पूरा बिहार और पार्टी भी लालू जी को मिस कर रही है। इस दौरान राबड़ी देवी के हाथों में लालू यादव की तस्वीर भी नजर आई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine