तारक मेहता का उल्टा चस्मा की बबिता जी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, सोशल मीडिया पर शेयर किये एक वीडियो ने एक्ट्रेस को कानूनी पचड़ों में फंसा दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस पर वीडियो में जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। बबिता जी के नाम से मशहूर हो चुकी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि एक जाति के खिलाफ टिप्पणी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर ये मामला दर्ज हुई है। टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपने किरदार बबीता जी से मशहूर हुईं मुनमुन दत्ता के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रतिबंध नियम (एट्रोसिटी एक्ट) 2015 के तहत एफआईआर हुई है।

खबरों के मुताबिक, मुनमुन दत्ता ने कुछ दिन पहले एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उनकी ओर से एक ऐसी टिप्पणी की गई, जिसको लेकर उनके ऊपर दलितों के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और उनकी भावनाएं आहत करने का आरोप है। जिसको लेकर मुनमुन दत्ता के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है। मुनमुन को सोशल मीडिया पर भी अपने इस वीडियो के लिए काफी गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बड़े तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, दुनिया का सबसे महंगा रेडियोएक्टिव पदार्थ हुआ बरामद
वीडियो पर विवाद छिड़ने के बाद मुनमुन दत्ता ने अपने टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए इस वीडियो को डिलीट कर दिया है। मुनमुन दत्ता ने इस पूरे विवाद पर माफी मांगते हुए कहा है कि मेरे कहे गए एक शब्द को लेकर गलत मतलब निकाला जा रहा है। मैंने वो शब्द किसी को भी अपमानित करने, डराने या किसी की भावनाएं आहत करने के इरादे से इस्तेमाल नहीं किया था। मेरी भाषा में दिक्कत के चलते, मुझे वाकई उस शब्द का सही अर्थ नहीं मालूम था। मुझे जैसे ही उस शब्द का मतलब पता चला, मैंने तुरंत उस वीडियो को डिलीट कर दिया। मेरे दिल में हर जाति, पंथ या जेंडर के प्रत्येक शख्स के लिए पूरा सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र के लिए उनके योगदान को मैं स्वीकार करती हूं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine