उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास में बम बनाए जाने की घटना सामने आ रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, पांच बम और तमंचा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल छात्रावास के तीन अलग-अलग कमरों में अवैध तरीके बम बनाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं, सभी आरोपी यहीं पर बम बनाने के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की भी प्लानिंग करते थे।सभी आरोपी हॉस्टल के कमरे में ही बम बनाने का काम करते थे।
पुलिस ने की छापेमारी
इस मामले में एसएसपी अजय कुमार ने बताया की उन्हें बम फेंकने की जानकारी मिली थी जिसमें कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बमबाज गैंग को पकड़ा गया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
विवेक यादव उर्फ बागी गैंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैंग का मास्टरमाइंड विवेक यादव उर्फ बागी बलिया का रहने वाला है। इस गिरोह में 8 सदस्य हैं, जो लूट और झपट-मारी के साथ ही हत्या जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते है। इस बमबाज गैंग के खिलाफ यूपी के कई जिलों में मामले दर्ज हैं। गैंग के सदस्य का केंद्र प्रयागराज बताया जा रहा है।
पुलिस जुटी छानबीन में
जानकारी के लिए बता दें, 20 जून को इसी गिरोह ने सिविल लाइंस इलाके में बमबाजी कर दहशत फैलाई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले के हर एक बिंदु की जांच कर रही है। साथ ही ये भी तहकीकात कर रही है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां तक जुड़े हैं।