बसपा के पूर्व मंत्री और माफिया याकूब कुरैशी के नेक्सेस पर बड़ी चोट हुई है. गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर याकूब कुरैशी एंड फैमिली को प्रदेश की अलग-अलग जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. याकूब कुरैशी को सोनभद्र, याकूब के बड़े बेटे इमरान को सिद्धार्थनगर और फिरोज को बलरामपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने वाले याकूब कुरैशी केंद्रों सितारे गर्दिश में हैं. याकूब कुरैशी और उनके बेटे को अवैध संचालन और गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था लेकिन याकूब अपराधिक दिमाग जेल के भीतर भी चलता रहा. सूत्रों की मानें तो याकूब कुरैशी ने जेल में लाखों का डोनेशन दिया. कुछ निर्माण भी करवाना शुरू कर दिया था इसके अलावा याकूब की बैरक में कुछ उसके अपराधिक गुर्गे भी शिफ्ट कर दिए गए थे जिसके बाद उसकी जेल में भी मौज काट रही थी.
जेल में बैठकर याकूब अपने राजनैतिक आंकड़े फिट कर रहा था. इसी मामले में गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर शासन ने याकूब एंड फैमिली को अलग-अलग जेल में शिफ्ट कर दिया. याकूब कुरैशी और उसके बेटों को सोमवार को ही मेरठ जेल से रवाना कर दिया गया. इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार की मानें तो शासन के आदेश पर उनकी शिफ्टिंग की गई है. आपको बता दें कि याकूब कुरैशी और उसकी फैमिली अवैध संचालन के मामले में दोषी पाए गए थे.
इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और बाद में इन तीनों की गिरफ्तारी कर ली गई. हाल ही में याकूब कुरैशी को प्रदेश स्तर का माफिया भी घोषित किया गया है. अब याकूब और उसकी फैमिली को प्रदेश की अलग-अलग जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine